22 दिन के बजट सत्र में 13 दिन रहेगा अवकाश, अन्य किस दिन क्या होगा, जानें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 06:15 PM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन ): तीन मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलने वाला पंजाब विधानसभा का बजट सेशन, जोकि 22 दिन का है परंतु वास्तव में सिर्फ 8 दिन ही चलेगा। सत्र में 13 दिन छुट्टियां अथवा ऑफ रहेगा। बजट वहीं 10 मार्च को ही पेश किया जाएगा।

आज पंजाब के राज्यपाल द्वारा पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया गया। इस बारे में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एक आदेश जारी किया। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के प्रथम दिन राज्यपाल का अभिभाषण सुबह 10 बजे होगा। इसके उपरांत इसी दिन दोपहर 2 बजे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 4 और 5 मार्च को अवकाश रहेगा, 6 मार्च सोमवार के दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। 7 मार्च को कैग की रिपोर्ट जारी की जाएगी, जोकि वर्ष 2021- 22 की होगी। इसी दिन सप्लीमेंट्री डिमांड और बिल पेश किया जाएगा। बुधवार 8 मार्च को अवकाश रहेगा। 9 मार्च को गैर सरकारी कार्य होगा, शुक्रवार 10 मार्च को सुबह 10 बजे पंजाब का वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया जाएगा। 10 मार्च को भी ही दोपहर 2 बजट अनुमानों पर आम बहस शुरू हो जाएगी। शनिवार 11 मार्च को भी बजट अनुमानों पर बहस जारी रहेगी और उसी दिन 11 मार्च को ही बजट प्रस्तावों पर बहस और मतदान होगा। रविवार 12 मार्च को अवकाश रहेगा। इसके उपरांत 13 मार्च से लेकर 17 मार्च तक विधानसभा में कोई कार्य नहीं होगा अर्थात ‘ ऑफ डे’ रहेगा। 18 और 19 मार्च का अवकाश रहेगा, 20 और 21 मार्च को भी विधानसभा में कोई कार्य नहीं होगा। 22 मार्च को गैर सरकारी कार्य होंगे। 23 मार्च को फिर छुट्टी रहेगी और बजट सत्र के अंतिम दिन, 24 मार्च को वैधानिक कार्य होंगे और सत्र अनिश्चितकाल के लिए उठा दिया जाएगा। चंद दिन पहले पंजाब विधान सभा के सभागार में विधायकों को ट्रेनिंग के दौरान नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मांग रखी थी कि सत्र में समय बढ़ाया जाए, इसी के जवाब में मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान ने कहा था कि अगर विपक्ष सदन से बाहर न जाए तो समय बढ़ने पर विचार किया जा सकता है। इस बार कानून और व्यवस्था और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के मामले पर सदन में हंगामे होने के आसार हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News