दिन-दिहाड़े घर में वारदात, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 04:30 PM (IST)
बहरामपुर/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हलका दीनानगर तहत आने वाले गांव बहरामपुर के बाठांवाल में आज दिनदिहाड़े ही चोरों द्वारा एक घर के ताले तोड़कर घर के गहने व नकदी चोरी करने की सूचना मिली है। इस संबंधी जानकारी देते हुए घर के मालिक पूर्व फौजी अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने के लिए सुबह करीब 10.30 गुरदासपुर चले गए और उसका बेटा मोबाइल की दुकान चलाता है।
वह अपनी दुकान पर चला गया, जब उसका बेटा दो घंटे बाद अचानक घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर अलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 11 तोला सोने के गहने और करीब 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि जब उनके बेटे ने चोरी की घटना की सूचना दी तो उन्होंने घर आकर देखा कि घर के सभी कमरों के अंदर सारे सामान को पूरी तरह बिखेरा हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका जो लाइसेंसी रिवाल्वर अलमारी में पड़ा था उसके साथ चोरों ने कोई छेड़छाड़ नहीं की, लेकिन घर के में रखी सारी नकदी और आभूषण चोरों ने हाथ साफ कर गए। इस संबंध में बहरामपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मौके पर आकर पूरी घटना की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here