काम से लौट रहे श्रमिक के साथ बड़ी वारदात, विरोध करने पर कर दिया कांड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 11:50 AM (IST)

जालंधर : शहर में बैखोफ लुटेरों ने काम से लौट रहे श्रमिक को गोली मार दी। बाइक पर आए 3 लुटेरों ने श्रमिक व उसके साथी को रोककर पहले तो गन प्वाइंट पर लिया और फिर पैसों की मांग करने लगे। श्रमिक ने जब विरोध किया तो एक लुटेरे ने श्रमिक के पेट में गोली मार दी और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह वारदात 30 मार्च देर रात 12.10 बजे की है।

सूरज कुमार मूल निवासी बिहार हाल निवासी नजदीक संगम वीडियो हॉल छोटा सईपुर ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट में स्थित विजय इंजीनियर के यहां नौकरी करता है। वह अपने दोस्त गुलशन के साथ देर रात ओवरटाइम लगाकर पैदल ही कमरे की तरफ जा रहा था। जैसे ही छोटा सईपुर में गन्ने के खेतों के पास पहुंचे तो आगे 3 युवकों ने उन्हें रोक लिया। वे बाइक पर थे जिनमें से एक के पास पिस्तौल थी। लुटेरों ने दोनों से पैसों व मोबाइल की मांग की। गुलशन को पता था कि पीछे उनके अन्य साथी भी आ रहे हैं जिसके चलते गुलशन ने लुटेरों का सामना करना शुरू कर दिया। पीछे आ रहे साथी भी शोर सुनकर तेजी से उनकी तरफ आए और इसी दौरान एक लुटेरे ने गोली चला दी जो गुलशन के पेट में लगी।

खून से लथपथ गुलशन बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। लुटेरे बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। सूरज व अन्य साथियों ने किसी तरह गुलशन को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना-8 के ए.एस.आई. संजय कुमार ने बताया कि सूरज के बयानों पर 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा-394,34 व आर्म्स एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो लुटेरों ने देसी कट्टे से फायर किया था। लुटेरों के पास भी देसी कट्टे पहुंचने काफी चिंता का विषय है।

वारदात के समय बारिश के कारण बंद थे सी.सी.टी.वी. कैमरे

थाना आठ के ए.एस.आई. संजय कुमार ने बताया कि 30 मार्च की देर रात जब वारदात हुई तो बारिश और तेज हवाएं चल रही थीं। ऐसे में बिजली भी नहीं थी जिसके चलते उन्होंने जितने भी सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए वे बंद थे। ए.एस.आई. विजय ने कहा कि अब मौके से मोबाइलों का डम्प डाटा उठावाया जाएगा। पुलिस आसपास के भी सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है ताकि अगर कोई अन्य उपकरणों से चलता हो तो उसकी फुटेज चैक की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News