आम आदमी पार्टी के विधायकों को शामिल करने से कांग्रेस में भी सुलग रही बगावत की चिंगारी

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 03:47 PM (IST)

लुधियाना : आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी को बिखरने से बचाने के लिए 10 मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा कर दी गई है। इसके बावजूद उसके कई विधायक व चुनाव बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं। लेकिन उनको कांग्रेस में शामिल करने को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा है क्योंकि इस तरह आम आदमी पार्टी के विधायकों को शामिल करने से कांग्रेस में बगावत की चिंगारी सुलग रही है। 

यहां बताना उचित होगा कि विधानसभा सैशन के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को खुलेआम समर्थन देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह जग्गा जो रायकोट सीट से विधायक हैं। फतेहगढ साहिब के सांसद डा. अमर सिंह पहले विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं लेकिन 
जग्गा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद टिकट पर उनकी दावेदारी कमजोर पड़ जाएगी जिसे लेकर उन्होंने हाईकमान के समक्ष एतराज दर्ज करवाया है। शायद यही वजह है कि जग्गा दुआरा उन्हें मनाने आए आम आदमी पार्टी के विधायकों को वापिस लौटाने के बाद भी अभी औपचारिक तौर पर कांग्रेस में ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। 

उधर आम आदमी पार्टी के जिन विधायकों नाजर सिंह, पीरमल सिंह, जगदेव सिंह, रुपिंदर रूबी को पहले कांग्रेस में शामिल किया गया था, को लेकर पिछले विधानसभा चुनाव लड़ने वाले या हल्का इंचार्ज के रूप में काम कर रहे कांग्रेस नेता भी नाराज चल रहे हैं जिनके द्वारा टिकट न मिलने के डर से आम आदमी पार्टी, अकाली दल या भाजपा के साथ संपर्क किया जा रहा है। इसकी भनक लगने पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के और विधायकों को शामिल करने से फिलहाल पैर पीछे खींच लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हाईकमान द्वारा कोई भी फैसला लेने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों या कांग्रेस नेताओं को कमजोर दावेदारों वाली सीट पर एडजस्ट करने की रणनीति बनाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News