Punjab: अक्तूबर शुरू होते ही इस जिले में बढ़ा खतरा! 53 मामले ...

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:54 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : जिले में स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिशों के बावजूद डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस सीजन में अब तक जिले में 53 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में इन मौतों की संख्या शामिल नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पहले ही हर शुक्रवार को डेंगू पर विशेष अभियान ‘ड्राई डे’ के रूप में मना रहा है। इस दौरान जिले में लगभग 150 टीमों द्वारा घरों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर खड़े पानी की जांच की जाती है और लोगों को हफ्ते में एक बार पानी सुखाने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद डेंगू का लार्वा तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रोजाना कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।

अक्तूबर में डेंगू का फैलाव सबसे अधिक

सिविल सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि डेंगू का पीक समय चल रहा है क्योंकि अगस्त के तीसरे सप्ताह के बाद डेंगू के मामलों में तेजी आने लगती है। मौजूदा मौसम मच्छरों के लिए अनुकूल है और नवंबर के मध्य तक ऐसा ही रहने की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पूरे बांह के कपड़े पहनें और मच्छरों से बचाव के लिए हरसंभव उपाय करें। उन्होने कहा कि कुछ ही दिन पहले डेंगू के पीड़ित मरीजों की संख्या मे एकदम से बढ़ोतरी हुई है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वह पूरी बाजू के कपड़े पहने और मच्छरों से बचाव करने की कोशिश करें। इसके साथअपने घरों के गमलों फ्रिज के खाली पड़े हुए सामान, टायर, कूलरों में खड़ा पानी सुख दें। उन्होने कहा कि, डेंगी साफ खड़े पानी में ही आता है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एक ही दिन में 6428 घरों की जांच की

सिविल सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह और ज़िला महामारी विशेषज्ञ डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज ज़िले में एक ही दिन में 6428 घरों की जाँच की। इस दौरान 71 जगहों पर डेंगू फैलाने वाले लार्वा पाए गए। उन्होंने बताया कि इस सीज़न में अब तक विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा 6,21,479 घरों की जाँच की जा चुकी है। इनमें से 3145 जगहों पर लार्वा पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी जाँच प्रक्रिया जारी रहेगी और जहाँ भी लार्वा पाए जाएँगे, वहाँ नियमानुसार चालान काटे जाएँगे।

डेंगू के लक्षण क्या हैं?

उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर मरीज़ को तेज़ बुखार आता है। मांसपेशियों और आंखों के पीछे दर्द होने लगता है। इसी तरह सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होने लगता है और नाक व मुंह से खून भी आ सकता है। उन्होंने बताया कि शरीर पर निशान पड़ जाते हैं। इसलिए अगर किसी मरीज को ऐसी शारीरिक समस्या हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News