Punjab : इन 29 इलाकों में बढ़ा प्रकोप, डेंगू के 15 मरीज और आए सामने!

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 03:34 PM (IST)

लुधियाना (सहगल, डेविन): महानगर में डेंगू का प्रकोप जारी है। आज 15 नए मरीज सामने आए। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के निरंतर सामने आने वाले मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 इलाकों में डेंगू का अधिक प्रकोप सामने आने पर उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और अधिक प्रभावित इलाकों के लोगों को डेंगू से बचाव के लिए अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

डेंगू के मामले के मामलों के अलावा जिले में चिकनगुनिया भी दस्तक दे चुका है। कुछ मरीज निजी क्लीनिकों में भी उपचार करवाते देखे गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार लोगों के घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिलने पर उन्हें जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। कुल सामने आई मरीजों की संख्या 361 हो गई है।

सभी अस्पताल नहीं कर रहे रिपोर्ट

जिले के सभी अस्पताल व नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के मरीज सामने आने पर रिपोर्ट नहीं कर रहे जबकि रिपोर्ट करने वालों में कुछ प्रमुख अस्पताल ही शामिल हैं, ऐसे में लोगों का कहना है कि डेंगू के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई संख्या से अधिक हो सकती है।

सरकार डेंगू के उपचार के निर्धारित दामों की सूची करे जारी

पिछले कुछ समय से डेंगू का प्रकोप सामने आ रहा है। यह किसी वर्ष अधिक होता है तो किसी वर्ष कुछ कम। सरकार द्वारा डेंगू के उपचार के लिए कुछ रेट तय किए गए थे ताकि अस्पतालों द्वारा मरीज से अधिक पैसे न लिए जाए। लोगों को खाने की उसे रेट लिस्ट को दोबारा जारी किया जाए और उसे अस्पताल के एमरजैंसी के बाद बोर्ड पर सार्वजनिक किया जाए क्योंकि डेंगू के उपचार के लिए निजी अस्पताल लाखों के बिल बना देते हैं और मरीजों को प्लेटलैट्स चढ़ाने के नाम पर हजारों रुपए वसूल लिए जाते हैं, ऐसे में न से रोज सूची को जारी किया जाए बल्कि अधिक दाम लेने वाले अस्पतालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

सिविल सर्जन, लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर ने लोगों से सतर्क रहने और डेंगू के खिलाफ निवारक कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि डेंगू संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है जो कूलर, गमलों, टायरों और खुले बर्तनों में जमा साफ़ पानी में पनपता है। 

चल रहे अभियान हर शुक्रवार-डेंगू ते वार के तहत, जनता से हर शुक्रवार को अपने घरों और आसपास की जांच करने का आग्रह किया जाता है ताकि मच्छरों के प्रजनन स्थलों को रोका जा सके। निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आस-पास के वातावरण को साफ़ रखें, बर्तनों में पानी नियमित रूप से बदलें और मच्छर भगाने वाली दवा या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। जिलेभर के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ़्त डेंगू जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

ये हैं महानगर के हॉटस्पॉट इलाके

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू प्रभावित इलाकों को देखते हुए 29 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जिनमे गुरुदेव नगर, मॉडल टाऊन, एस.बी.एस. नगर, दुगरी फेज-1 तथा 2, विशाल नगर, करनैल सिंह नगर, आंबेडकर नगर, बाबा दीप सिंह नगर, चांदनी चौक, सलेम टाबरी, जस्सियां ​​रोड, राहों रोड, गुरु विहार, ईसा नगरी, प्रेमनगर, भोला कॉलोनी, जसपाल नगर, अग्रनगर, बाडेवाल, हबीबगंज, संतोखनगर, प्रीत नगर, गुरुनानक देव नगर, आत्म नगर, चंद्र नगर, मिनी रोज़ गार्डन, विजय नगर, ढोलेवाल तथा ऋषि नगर आदि इलाके शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News