यूक्रेन और रूस में छिड़ी जंग, पैट्रोलियम कारोबारियों की बढ़ी टैंशन

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 04:05 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): बीते दो–ढाई महीनों से स्थिरता के पायदान पर ठहरे हुई घरेलू गैस सिलंडर और पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग के बाद आम जनता को महंगाई की भट्टी में झोंकने वाली हैं। व्यापार के साथ जुड़े माहिरों की मानें तो 2 महीनों के समय के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में हैरान कर देने वाला विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि क्रूड ऑयल 65 डॉलर प्रति बैलर से बड़ कर 100 डॉलर बैलर का संख्या पार कर चुका है, जो कि सीधे तौर पर आम जनता की रसोई घरों और आम बजट को प्रभावित करेगा और मार्च के पहले हफ्ते में ही घरेलू गैस सिलंडर समेत पेट्रोल और डीजल की कीमत अचानक आसमान छूने लगेंगी।

यह भी पढ़ें : खैहरा ने यूक्रेन में फंसे पारिवारिक मैंबरों की मदद के लिए उठाया यह कदम

उक्त मामले को लेकर पंजाब पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पंजाब प्रधान परमजीत सिंह दोआबा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अलग -अलग राज्यों में हो रही विधानसभा चुनाव के कारण ही केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पिछले करीब ढाई महीनों से घरेलू गैस सिलंडर समेत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया पर मौजूदा समय के दौरान यू.पी. की वोट आखिरी पड़ाव में पहुंच गई हैं। लिहाजा मार्च के पहले हफ्ते में पेट्रोलियम और कुदरती गैस मंत्रालय मतदान का दौर खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपए और रसोई गैस सिलंडर की कीमतों भी 100 रुपए तक की बड़ी छलांग मार सकती है।

यह भी पढ़ें : आखिर किन्नर ने क्यों लगाए अपने गुरु पर आरोप, जानें क्या मामला

इसके साथ ही पैट्रोलियम कारोबार के साथ जुड़े बड़े महारथी अशोक थंमन, अशोक सचदेवा, रणजीत सिंह गांधी, कमल शर्मा ने कहा कि तेल और गैस की कीमतों का संख्या बढ़ने साथ कारोबारियों को दोहरा नुक्सान बरदाश्त करना पड़ेगा, जिसमें से जहां एक तरफ कारोबारियों की लागत कई गुणा तक अधिक जाएगी तो वही तेल की बिक्री का ग्राफ गिरने साथ पंप के खर्चे तक निकालने के लिए डीलरें को भारी पसीना बहाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : होला मोहल्ला को लेकर तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं के लिए किए जाएंगे विशेष प्रबंध

उन्होंने साफ किया कि मौजूदा समय में 12,000 लीटर तेल की जो गाड़ी करीब ग्यारह लाख साढ़े ग्यारह लाख रुपए डीलरों को पड़ रही है। उसी गाड़ी के डीलरें को 14-15 लाख तक अदा करने पड़ सकते हैं, जबकि उनमें डीलरों की कमीशन राशि पिछले करीब 6-7 सालों से वहां की वहां खड़ी हुई है, जबकि इस दौरान तेल की कीमतों में करीब 2 गुणा तक का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News