इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने आयुष्मान भारत योजना के संबंध में लिया यह फैसला
punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 07:45 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों की भर्ती करने पर पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि लोगों के उपचार के बाद बीमा कंपनी दावों के भुगतान में ना सिर्फ देरी कर रही है बल्कि अनावश्यक कटौतियां की जा रही है
।उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 22 अक्तूबर के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पताल में मरीज नहीं लेंगे। आज एक हंगामी मीटिंग के बाद आई.एम.ए. इस सिलसिले में सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी करते हुए अपने रुख से वाकिफ करा दिया है। आई.एम.ए. पंजाब के पूर्व प्रधान डा. मनोज सोबती, स्थानीय प्रधान डा. सरोज अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से लेकर प्रमुख स्वास्थ्य सचिव पंजाब योजना से जुड़े अधिकारी नेशनल हेल्थ एजेंसी सहित प्रधानमंत्री को भी ईमेल के जरिए सूचित कर दिया था। अब ना सिर्फ दावों के भुगतान बल्कि अन्य मुद्दों पर भी परस्पर सहमति होने के बाद मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here