Indian Railways: इस रूट पर कई Trains रद्द, कुछ डायवर्ट, रेलवे ने जारी की लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 10:50 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): रेल विभाग द्वारा अंबाला कैंट-दिल्ली रेल सैक्शन के मध्य किए जा रहे काम के चलते फिरोजपुर मंडल की 6 रेलगाडिय़ां प्रभावित होंगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार विभाग द्वारा तारोई-भैनी खुर्द स्टेशनों के मध्य 12 फरवरी को पुल की रिपेयर का काम किया जा रहा है।
इसके चलते नई दिल्ली-जालंधर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14681 रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रैस को अंबाला कैंट से आगे रद्द करते हुए यहीं से वापस लौटाया जाएगा। अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल्ज के मध्य चलने वाली पश्चिम एक्सप्रैस को 105 मिनट की देरी, अमृतसर-कटिहार के मध्य चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रैस को 90 मिनट की देरी से, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस को 75 मिनट की देरी और पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस को 60 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
6 दिन प्रभावित रहेगा साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट
रेल विभाग की ओर से साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट पर विभिन्न स्थानों पर किए जाने वाले कार्य के कारण इस ट्रैक पर चलने वाली गाड़ी संख्या 19225-19226 को रूट बदल कर निकाला जाएगा। ब्यास-बुटारी, टांगड़ा-जंडियाला और जंडियाला-मानांवाला स्टेशनों पर विभिन्न दिनों पर आवश्यक काम किए जा रहे हैं। इसके चलते 16, 20, 23, 27 फरवरी, 2 मार्च और 6 मार्च को उक्त दोनों ट्रेनों को जालंधर सिटी से मुकेरियां के रास्ते पठानकोट निकाला जाएगा। इन ट्रेनों का ब्यास, अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।