Punjab : ट्रैवल एजेंट के घर अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में लोग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:14 PM (IST)

काहनुवान/गुरदासपुर (हरमन) : जिला गुरदासपुर के थाना काहनुवान के गांव सठियाली में मंगलवार रात करीब 11 बजे तीन अज्ञात युवकों ने एक ट्रैवल एजेंट के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हालांकि इस गोलीबारी में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए, लेकिन इस अचानक हुए खतरनाक हमले के चलते परिवार में और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मौके पर मौजूद कुछ गांववासियों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात करीब 11 बजे तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उनके चेहरे ढंके हुए थे। उन्होंने सूरज मसीह, पुत्र मनौहर मसीह, जो ट्रैवल एजेंट का काम करता है, के घर के गेट और ऊपर बनी रसोई की दिशा में गोलियां चलाईं। इसके अलावा गांव वालों ने अन्य जगहों पर भी हवाई फायरिंग की बात कही है।
घटना के वक्त सूरज मसीह घर में मौजूद नहीं था। उसकी पत्नी शिवानी ने बताया कि उसका पति ट्रैवल एजेंट का काम करता है। मंगलवार रात वह अपनी छोटी बेटी और कुछ परिवार के सदस्यों के साथ घर में बातचीत कर रही थी, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनकर वह बाहर आई। उसने देखा कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनके चेहरे ढंके हुए थे। इसके बाद वे युवक मौके से फरार हो गए। शिवानी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हालांकि कुछ दिन पहले भी घर के पास फायरिंग की जानकारी उन्हें मिली थी। गांव के कुछ नौजवानों ने भी उस दिन गोली चलने की पुष्टि की थी। शिवानी ने आशंका जताई कि ट्रैवल एजेंट और इमिग्रेशन का काम करने के चलते किसी के साथ रंजिश हो सकती है, लेकिन अन्य किसी से कोई झगड़ा नहीं है।
गांव के सरपंच विक्रम सिंह और प्रमुख रमेश कुमार ने बताया कि गांव के नौजवान आशीष और उसके साथियों ने अपनी कार से हमलावरों का श्री हरगोबिंदपुर रोड पर पीछा किया, जो आदर्श स्कूल कोट धंदल की ओर होकर नहर किनारे कादियां की ओर भाग गए। पीछा कर रहे नौजवानों ने बताया कि जब उन्होंने आदर्श स्कूल के पास जाकर हमलावरों की बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी, जिसके बाद वे नौजवान वापस गांव लौट आए।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस दौरान थाना काहनुवान के प्रभारी कुलविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूरज इमिग्रेशन का काम करता है और संभव है कि किसी ने रंजिश में यह हमला किया हो। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इलाके में नाकाबंदी के साथ-साथ गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध रास्तों पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सठियाली चौक पर कुछ लुटेरों ने एक दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और पास की नहर के पास रहने वाले एक परिवार के युवक से मोटरसाइकिल छीनने की घटना भी हुई थी। उस घटना में लुटेरों ने युवक को हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here