महिला ने फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर में देखा ड्रोन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:22 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): पाक एजैंसी आई.एस.आई. की तरफ से ड्रोन का इस्तेमाल कर पंजाब में भेजे गए हथियारों और पंजाब पुलिस की तरफ से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के पकड़े गए आतंकियों के बाद फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर पर भी बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस को और चौकस रहना होगा। 

कुछ समय पहले फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर के साथ लगते एक सीमावर्ती गांव की महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारियों को 2 बार लिखित शिकायत दी थी कि कुछ फिरोजपुर बार्डर के साथ लगते सीमावर्ती तस्कर ड्रोन से पाकिस्तानी तस्करों से हैरोइन मंगवाते हैं। इस शिकायत पर पंजाब के चंडीगढ़ स्थित पुलिस अफसरों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और वह शिकायत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। इस शिकायतकत्र्ता महिला ने दावा किया था कि इस एरिया में उसने खुद ऊपर उड़ता ड्रोन देखा था, मगर वह शिकायत सच्ची थी या झूठी, इस बात की गंभीरता से जांच होनी चाहिए थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News