भारत-पाक सरहद पर ड्रोन की हलचल, BSF ने फायरिंग कर भगाया
punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 08:54 AM (IST)

भिंडी सैदा/अजनाला (गुरजंट): पुलिस जिला अमृतसर देहाती के थाना भिंडी सैदा अधीन आती भारत-पाक सरहद की बी.ओ.पी. घोगा में बीती रात बी.एस.एफ. की 183 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन पर फायरिंग कर भगा दिया।
बीती रात 12 से 12.40 के बीच भारत-पाक बार्डर पर बी.एस.एफ. जवानों को 2 बार ड्रोन की हलचल सुनाई दी जिस पर बी.एस.एफ. के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंक की, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया। इसके बाद सुबह बी.एस.एफ. के जवानों व पुलिस अधिकारियों ने आस-पास के इलाकों में सर्च की परन्तु कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।