कुख्यात अपराधी भेशा गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 09:08 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): पंजाब की खुफिया एजैंसी काऊंटर इंटैलीजैंस ने आज कुख्यात अपराधी गुरप्रवेश सिंह उर्फ भेशा को गिरफ्तार किया जो जिला फिरोजपुर के गांव बस्ती वकीलां वाली का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 एम.एम. का पिस्तौल व 5 कारतूस जिंदा बरामद किए। आरोपी के विरुद्ध असला एक्ट के अधीन केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह खुलासा आज काऊंटर इंटैलीजैंस के ए.आई.जी. कुलजीत सिंह व इंस्पैक्टर जी.एस. नागरा ने करते हुए बताया कि उक्त आरोपी पंजाब के विभिन्न जिलों में फिरौती के लिए अपहरण, हत्या प्रयास व गाडिय़ां लूटने के करीब 10 मामलों में पुलिस को वांछित था। 


अप्रैल 2016 में भेशा ने अपने साथियों के साथ मिलकर लुधियाना निवासी रोबिन मित्तल का अपहरण किया था। जब उन्होंने उसके घर वालों से फिरौती की मांग की तो उसकी जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने भेसा के 2 साथियों अमरबीर सिंह गोपी व बलविन्द्र सिंह बिल्ला को तो गिरफ्तार कर लिया था जबकि वह खुद पुलिस को चकमा दे कर अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News