मालगाड़ी पर Selfie लेना शख्स को पड़ा महंगा, मच गई अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 09:48 AM (IST)

जैतो: जैतो रेलवे स्टेशन पर पीरखाना के पास खड़ी मालगाड़ी के ऊपर सैल्फी लेने के दौरान एक युवक रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
युवक की पहचान सौरभ कुमार (16) पुत्र जुगल तिवारी निवासी रामपुर जिला हरदोई (उ.प्र.) के रूप में हुई है। सौरव कुमार यहां अपनी बहन प्रिंसी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि झुलसे युवक को किसी राहगीर की सूचना पर जैतो की समाजसेवी संस्था चढ़दीकला सेवा सोसायटी गंगसर ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां से युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कालेज फरीदकोट रैफर कर दिया गया।