जेल में बिगड़ी Insta Queen महिला कांस्टेबल की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 08:41 PM (IST)

बठिंडा  (विजय वर्मा): ड्रग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की हालत अचानक गंभीर हो गई है। बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद अमनदीप कौर को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों ने जांच के दौरान पुष्टि की कि अमनदीप कौर के गुर्दे में चार मिलीमीटर का स्टोन है। इसके कारण उन्हें पेट में तेज दर्द और बेचैनी हो रही थी। मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सरकारी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।

गौरतलब है कि अमनदीप कौर पर ड्रग मामलों के अलावा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। जांच के दौरान उनके खिलाफ गंभीर सबूत मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें बर्खास्त भी कर दिया था। वह वर्तमान में बठिंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मरीज़ की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और डॉक्टर ज़रूरी इलाज दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News