Instagram Star जसनीत कौर का साथी कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, करती थी Blackmailing का खतरनाक धंधा
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 01:49 PM (IST)

लुधियाना(राज): एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए मांगने वाली इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर के साथी कांग्रेसी नेता लक्की संधू को सी.आई.ए.-1 की पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत पेश किया। जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
डी.सी.पी. (क्राइम) हरमीत सिंह हुंदल ने बताया कि जसनीत कौर के खिलाफ थाना माडल टाऊन में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसे काबू कर लिया था। उससे हुई पूछताछ में कांग्रेसी नेता लक्की संधू का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने केस में लक्की संधू को भी नामजद कर लिया था। वह उस समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
उनकी पुलिस टीम को आज गुप्त सूचना मिली थी कि लक्की संधू कोहाड़ा-माछीवाड़ रोड़ पर घुम रहा है। जिसके बाद सीआईए की टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को दर दबोचा। पुलिस आरोपी आरोपी लक्की संधू से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि पूछताछ दौरान कई खुलासे हो सकते है।