Punjab : शहर में सरेआम चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, मूकदर्शक बनी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jun 11, 2025 - 06:57 PM (IST)

समाना (अशोक) : शहर में कई मोहल्ले में जिस्मफरोशी के अड्डे सरेआम चल रहे हैं। इन अड्डों में जिस्म की भूख मिटा जिस्म फिरोशी के धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं सिटी पुलिस को इन जिस्म फिरोशी के अड्डों की जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न करना कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के प्रीत नगर, पुराना सिनेमा रोड, भवानीगढ़ रोड, इमामगढ़ रोड में सरेआम जिस्मफरोशी के धंधे चल रहे हैं। इस जिम्स फिरोशी के धंधे में कुछ गांव से और शहरों की बदनाम महिलाएं इन अड्डों पर आकर अपने ग्राहकों का इंतजार करती हैं और अपने पक्के ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पर इन स्थानों पर बुला लेती हैं और उनकी जिस्मानी भूख को शांत कर जो उनसे पैसे लेती हैं। वह आधे पैसे धंधा करने वाली महिला और आधे पैसे मकान मालिक के होते हैं। मोहल्ला निवासियों द्वारा शिकायत करने पर ये महिलाएं उन्हें जान से मारने और उन पर झूठा केस दर्ज करवाने की धमकियां अक्सर देती रहती हैं जिसके डर के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी जुबान खोलने से कतराते हैं।
पिछले कई सालों से प्रीत नगर में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे के विरुद्ध आज मोहल्ला निवासी खुलकर सामने आए। प्रीत नगर के एक घर में पिछले कई सालों से जिस्मफरोशी का धंधा सरेआम चल रहा है और इस घर में सरेआम बदचलन महिलाएं सारा दिन अपने ग्राहकों को बुलाती रहती हैं और कई स्कूली लड़कियां भी अपने मुंह ढक कर आती है। अपने प्रेमियों के साथ यहां काफी समय बिताती हैं जिसके एवज में यह मकान मालकिन मोटे पैसे अपने ग्राहकों से लेती है।
मोहल्ला निवासियों ने बताया कि इससे उनके बच्चों पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है और उनकी जवान बेटियों की उन्हें चिंता सता रही है उन्होंने बताया कि इस महिला को कई बार समझाने की कोशिश की गई पर यह उन्हें जान से मारने और अन्य केसों में फंसा देने की धमकियां देती रहती है और उन्होंने मिलकर मोहल्ले में कैमरे लगवाने की कोशिश भी की पर उसके विरुद्ध इस महिला ने उल्टा उनके खिलाफ ही सिटी पुलिस में झूठी शिकायत कर दी। मोहल्ला निवासियों ने मांग की है कि महिला द्वारा चलाए जा रहे इस जिस्म फिरोशी के धंधे को बंद करवाया जाए नहीं तो वह जल्दी ही सिटी थाने का घेराव करेंगे। इस संबंधी जब सिटी थाना के एस.एच.ओ. से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।