ड्रोन हमलों से बचने के लिए पंजाब पुलिस को हिदायतें जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब पुलिस को पाकिस्तान के साथ लगती सरहद पर ड्रोन हमलों से बचने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं। जानकारी मुताबिक पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. की तरफ से पंजाब के सभी एस.एस.पीज और कमिश्नर ऑफ पुलिस को ड्रोन के साथ निपटने के आदेश दिए हैं। इस मुताबिक ड्रोन को देखते सार ही गोली चलाने की हिदायतें भी दी गई हैं।

PunjabKesari

पुलिस को हिदायतें दी गई हैं कि यदि किसी इलाके में ड्रोन दिखाई देता है तो पंजाब पुलिस इंडियन एयरफोर्स के साथ संपर्क करके पता लगाए कि दिखाई देने वाला ड्रोन दोस्त है या दुश्मन। ड्रोन के खतरे को कैसे टाला जा सकता है, इस सम्बन्धित सभी पुलिस मुलाजिमों को प्रशिक्षण दी जाएगी। बता दें कि बीते समय दौरान पंजाब के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोनों के द्वारा हथियारों की स्पलाई के खुलासे होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई है, जिसके बाद ड्रोन हमलों से बचने के लिए नई हिदायतें जारी की गई हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News