Punjab के Schools में करना होगा ये काम, जारी हुए सख्त आदेश
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:36 PM (IST)
लुधियाना : पंजाब मिड-डे मील सोसायटी द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (प्राथमिक और माध्यमिक) को अपने-अपने जिलों के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में राष्ट्रीय डी-वार्मिंग दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। आयोजित करना
यह अभियान पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 8 से 18 नवंबर तक चलेगा। कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए दवाइयां वितरित की जाएंगी। उक्त पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालयों में दवा वितरण की आवश्यक व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी बच्चे को दवा से वंचित न रहना पड़े।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी बच्चे को दवा खाली पेट न दी जाए, बल्कि खाना खाने के बाद ही दी जाए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस अभियान के खत्म होने के बाद सभी स्कूलों को एक रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपनी होगी और टीआरजी साइट पर भी स्वास्थ्य संबंधी डेटा भरने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here