इंटीग्रेटेड म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम को अपडेट कर किया राष्ट्र को समर्पित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 07:43 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च  की मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने समाज और किसानों के लिए विकसित आधुनिक तकनीकों को पेश किया है जोकि कचरा प्रबंधन में सहायक सिद्ध होंगीं। इन तकनीकों में इंटीग्रेटेड म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम, हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, बागवानी फसलों के लिए रिट्रेक्टेबल रुप पॉलीहाऊस टेक्नोलॉजी और मैकेनडाईज्ड ड्रेन क्लीनिंग टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इनको संस्थान की तरफ से राष्ट्र को समर्पित किया गया है । इसको कम लागत में लगाकर अधिक लाभ लिया जा सकता है और कचरे से तैयार किए ऑयल को जरनेटर व भटि्यों में प्रयोग किया जा सकता है। इन सभी तकनीकों को गिल रोड स्थित सी.एस.आई.आर. परिसर में  क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल के निदेशक विलियम भट्टी,  आई.सी.ए.आर.-सी.आई.पी.एच.ई.टी. के निदेशक डॉ. नचिकेत कोतवालीवोल, आई.सी.ए.आर.-आई.आई.एम.आर. के निदेशक डॉ. सुजाय रक्षित, दुर्गापुर स्थित सी.एस.आई.आर. -सी.एम.ई.आर.आई. के निदेशक प्रोफेसर डॉ. हरीश हिरानी और लुधियाना नगर निगम की डिप्टी मेयर सरबजीत कौर ने लांच किया।

डॉ. प्रोफेसर हरीश हिरानी ने कहा कि कोविड 19 के दौर ने हमें सामान्य दृष्टिकोण रखना सिखाया है और इसी तरह के दृष्टिकोण को वाटर प्यूरिफिकेशन (जल शोधन), वायु प्रदूषण और स्मार्ट अर्बन एग्रीकल्चर की गंभीर समस्याओं  पर भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि साईस और समाज के बीच की दूरी कम होनी चाहिए ताकि लोगों को साईस का फायदा मिल सके। डॅा.  विलियम भट्टी ने समूची कम्युनिटी के लिए डोमेस्टिक वेस्ट से बायोमेडिकल वेस्ट में इन तकनीकों को ऑन साईट लागू करने पर जोर दिया। डॅा.  सुजोय रक्षित ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन विकसित टेक्नोलोजिस में अपार संभावनाएं व्याप्त हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News