Big News: हेरोइन की बड़ी खेप सहित International Smuggler गिरफ्तार, रडार पर कई बड़े मगरमच्छ
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 11:08 AM (IST)

तरनतारन (रमन) : पंजाब पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने अतंरराष्ट्रीय तस्कर से 85 किलो हेरोइन जब्त की है।
बता दें कि, पुलिस ने गत दिन वीरवार को 5 किलो हेरोइन सहित अंतरराष्ट्रीय तस्कर अमनजोत सिंह उर्फ जोता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 80 किलो और हेरोइन बरामद की है। इस तरह से तस्कर से कुल 85 किलो हेरोइन बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तस्कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के लिए काम करता था। फिलहाल तरनतारन पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई बड़े मगरमच्छ गिरफ्तार हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here