Punjab: लोगों के लिए राहत भरी खबर, Internet सेवाएं फिर हुई बहाल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 12:09 PM (IST)

संगरूरः किसान आंदोलन के बीच संगरूर के खनौरी बॉर्डर के साथ लगने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है। किसानों के आंदोलन के कारण सुनाम, लहरागागा, छाजली, खानूरी और पातड़ा इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः खनौरी बॉर्डर से बुरी खबर, धरने पर बैठे एक और किसान की मौ+त
उक्त सेवाएं 12 फरवरी की रात से बंद कर की गई थी। गौरतलब है कि इंटरनेट बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और लोगों ने सरकार से इंटरनेट बहाल करने की अपील की थी, जिसके बाद यहां इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं ताकि लोगों का कामकाज प्रभावित न हो।