विजिलेंस दफ्तर में MLA Raman Arora से पूछताछ शुरू, कुछ ही देर में हो सकते है Court में पेश
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:03 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत) : जालंधर से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा को विजिलेंस टीम अपने साथ लेकर दफ्तर में पहुंच गई है। वहीं इस दौरान विजिलेंस के आला अधिकारी आ रहे हैं। इस दौरान विजिलेंस टीम द्वारा रमन अरोड़ा से पूछताछ की जाएगी। टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद रमन अरोड़ा को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
बता दें कि आज सुबह जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते विजिलेंस (Vigilance) द्वारा छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) जालंधर नगर निगम के अफसरों के जरिए आम लोगों को कथित तौर पर झूठे केसों में फंसा कर नोटिस भिजवाता था और फिर कथित तौर पर पैसे लेकर इन नोटिसों को रफा-दफा करवा देते थे।
सरकार ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी, चाहे वह कोई आम अधिकारी हो या फिर पार्टी का विधायक। इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, ''भ्रष्टाचार के खिलाफ ZERO TOLERANCE❗️ अपना या पराया, भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा। पोस्ट में साफ कहा गया है कि, चाहे कोई अपना ही क्यों न हो, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। मान सरकार के राज में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं! यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here