सिमरजीत बैंस पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की जांच करने वाली IPS का तबादला

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 03:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ लगे दुष्कर्म के आरोपों की जांच करने वाली ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जे.पी.सी.) कंवरदीप कौर का शनिवार को तबादला कर दिया गया है। उनको एस.एस.पी का प्रभार सौंपा गया है। इस तबादले के बाद अब मामले की जांच प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि कंवरदीप कौर ने कहा है कि वह अभी मंगलवार तक प्रभार नहीं छोड़ेंगे। 

ऐसे में उम्मीद है कि दर्जा छोड़ने से पहले वह किसी परिणाम पर पहुंच सकेंगे। कंवरदीप कौर के अलावा 7 ओर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें से जसप्रीत सिंह सिद्धू, गुरमीत चौहान, संदीप गोयल, हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह और बरिंदरजीत सिंह खिंड शामिल हैं। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने इस मामले की जांच ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर देहाती कंवरदीप कौर को सौंपी थी और उन्होंने मंगलवार को सबूत पेश करने के लिए कहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News