Punjab की इस जेल में मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:38 PM (IST)
तरनतारन (रमन) : पंजाब की जेल आए दिन किसी-किसी कारण चर्चा में रहती हैं। इसी बीच श्री गोइंदवाल साहिब की केंद्रीय जेल एक बार फिर चर्चा में है। जेल में से 25 मोबाइल फोन, 25 सिम, 11 डोंगल, 5 केबल, 9 ईयर पॉड, 2 चाकू, एक ताला, 5 चार्जर, 6 ईयर फोन बरामद किए गए हैं। इस संबंध में गोइंदवाल साहिब थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक अधीक्षक गुरदयाल सिंह और सहायक अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न वार्डों से उक्त सामान बरामद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि इस मामले में मनजिंदर सिंह पुत्र बहल सिंह निवासी कोट धर्म चंद कलां व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here