कैदियों और हवालातियों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, जारी की लाखों की ग्रांट
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 05:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब की जेलों में बंद कैदियों और हवालातियों के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। पंजाब सरकार ने राज्य की कुल 10 सेंट्रल जेलों में ITI खोलने का ऐलान किया है। इसके लिए सभी जेलों में 5 लाख की ग्रांट भी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार कैदियों और हवालातियों को समाज में वापिस अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं। ऐसे में अब सरकार ने जेलों में ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का फैसला किया है। इन संस्थानों में वेल्डिंग, प्लंबिंग और कारपेंटरी का काम सिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कैदियों/हवालातियों को 1 सितंबर से ट्रेनिंग दी जाएगी।
ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि जेलों में किसी भी प्रकार की नुकीली चीज और हथियारों की एंट्री नहीं है। ऐसे में जेलों के अंदर नुकीले और भारी औजार ले जाना और उससे कैदियों और हवालातियों को काम सिखाना जोखिम भरा भी हो सकता है। इसलिए सरकार को जेलों की सुरक्षा बढ़ाने की ओर भी ध्यान देना पड़ेगा ताकि किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here