पंजाब के बहुचर्चित जगदीश भोला ड्रग मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के बहुचर्चित भोला ड्रग केस में पंजाब के पूर्व डी.एस.पी. जगदीश सिंह भोला को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मोहाली की अदालत ने उक्त केस के दोषियों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी ठहराया था।
इस मामले में मोहाली की अदालत ने पिछले साल पूर्व डीएसपी जगदीश सिंह भोला को 10 साल की सजा सुनाई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में सीबीआई ने 2013 के बहु करोड़ी ड्रग रैकेट में जगदीश सिंह भोला को दोषी ठहराया था। जगदीश सिंह भोला एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान था और पंजाब सरकार ने उसे पुलिस में डीएसपी की नौकरी दी थी, लेकिन ड्रग तस्करी के आरोपों के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।