जगमेल सिंह हत्याकांडः मामले ने पकड़ा तूल,दलित वर्ग ने इंसाफ के लिए लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 08:37 AM (IST)

लहरागागा(गर्ग): गांव चंगालीवाला के दलित परिवार से संबंधित नौजवान जगमेल सिंह की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, घर के एक सदस्य को नौकरी और दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर दलित वर्ग की विभिन्न जत्थेबंदियों के नेताओं और वर्करों ने लहरा-सुनाम की मुख्य सड़क पर धरना देकर यातायात ठप्प कर दिया। 

PunjabKesari

इस दौरान विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा के अलावा ‘आप’ नेता अमन अरोड़ा और समाजसेवी लक्खा सिधाना ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी सहायता और नौकरी की मांग रखते हुए परिवार को हर तरह की सहायता करने का विश्वास दिलाया। दलित नेताओं ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व योग्य मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बिक्कर सिंह, हरभगवान सिंह मुनक, गोबिन्द सिंह छाजली, धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब तक सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं देती वे संघर्ष को जारी रखेंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News