अकाली दल में शामिल होने के बाद कैप्टन ने खोली जगमीत बराड़ की पोल

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़:  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज जगमीत सिंह बराड के व्हाट्सएप संदेश जारी कर दावा किया कि कांग्रेस से भाव न मिलने पर वह शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हुए।

 

कैप्टन अमरिंदर ने यहां जारी बयान में दावा किया कि बराड राजनीति में वापसी के लिए बेचैन थे और इसीलिए वह उन बादलों के पाले में गए, जिन्हें कांग्रेस में प्रवेश मिलने पर ‘ठीक करने‘ का वायदा किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई सप्ताह से पूर्व सांसद उन्हें व्हाट्सएप संदेश भेज रहे थे और कांग्रेस में वापसी के प्रयास कर रहे थे लेकिन पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप से इंकार करने और उनके (कैप्टन अमरिंदर के) संदेशों पर कोई प्रतिसाद न देने के कारण वह शिअद में चले गए।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्विटर पर जगमीत बराड़ की तरफ से मुख्यमंत्री को किए गए व्हॉट्सऐप के मेसेज भी सांझे किए हैं।  कैप्टन ने दावा किया कि कांग्रेस को ऐसे ‘अवसरवादी‘ लोगों की कोई जरूरत नहीं है। कैप्टन ने कहा कि बराड को पार्टी में शामिल करना शिअद की भी हताशा दर्शाता है जिन्हें लोकसभा चुनाव में अपनी हार दिख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News