अकाली पार्षद के कत्ल कांड में बड़ा खुलासा, आरोपियों की तस्वीरें जारी

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:46 PM (IST)

अमृतसर : जंडियाला गुरु क्षेत्र में आज एक सनसनीखेज वारदात में शिरोमणि अकाली दल के मौजूदा काउंसलर हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में तेजी लाते हुए अमृतसर पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या में शामिल तीन आरोपियों के नाम अमित, गोपी, और करन कीड़ा हैं। इनकी तलाश में छापेमारी जारी है और पुलिस ने तीनों की तस्वीरें भी जारी कर दी हैं, ताकि आम लोग भी उनकी पहचान करने में मदद कर सकें।

PunjabKesari

इस हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई है। इसके साथ ही, पुलिस ने कृष्ण गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।

बताया जा रहा है कि हरजिंदर सिंह अमृतसर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं। उन्हें तीन से चार गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News