जेतली से मिलकर कपड़ा व्यापारियों का मुद्दा उठाएंगे : मनप्रीत बादल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 02:36 PM (IST)

अमृतसर(छीना): जी.एस.टी. के विरोध में पिछले कई दिनों से मोर्चा खोल कर बैठे कपड़ा व्यापारियों का आज एक शिष्टमंडल फैडरेशन ऑफ टैक्सटाइल ट्रेडर्ज अमृतसर के प्रधान जतिन्द्र सिंह मोती भाटिया के नेतृत्व में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को मिला और जी.एस.टी. कारण कपड़ा कारोबार को पड़ी भारी मार से अवगत करवाया। इस मौके पर जतिन्द्र सिंह मोती भाटिया ने कहा कि कपड़ा कारोबार पर आज तक कभी भी कोई टैक्स नहीं लगा परन्तु अब जी.एस.टी. की मार पडऩे कारण यह कारोबार खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि कपड़ा कारोबार को बचाने की खातिर ही व्यापारी पिछले कई दिनों से अपना कामकाज ठप्प करके रोष प्रकट करने के लिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि इस कारोबार के साथ जुड़कर लाखों ही लोग अपने परिवारों का गुजारा करते हैं। मोती भाटिया ने कहा कि पंजाब सरकार को इस नाजुक समय में कपड़ा व्यापारियों का सहारा बन उनको जी.एस.टी. से राहत दिलानी चाहिए।

इस मौके पर मनप्रीत सिंह बादल ने कपड़ा व्यापारियों के विचारों को बड़े ही ध्यान के साथ सुनने उपरांत भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार पूरी तरह से कपड़ा व्यापारियों के साथ है और उनकी भलाई के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली के साथ जल्द ही मुलाकात करके उनके आगे व्यापारियों का मुद्दा उठाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News