जाखड़ ने केन्द्र सरकार को प्याज व आलू की टोकरी तोहफे के रूप में भेजी

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 09:16 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के लोगों की बोलने की आजादी को छीनने का यत्न कर रही है, पर कांग्रेस केन्द्र सरकार को संविधान की मूल भावना को मारने की अनुमति नहीं देगी। आज अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सुखबीर बादल अपनी फर्जी प्रधानगी को बचाने के लिए धरने लगा रहे हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की बात करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता व संघीय ढांचे की वकालत करने वाली इस पार्टी के नेता केन्द्र में एक मंत्री पद को बचाने के लिए अपने सिद्धांतों को छोड़ बैठे हैं। 

उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल तो कारोबारी हैं या फिर उन्हें जनता के दर्द का अहसास नहीं है। शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर भी चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र सरकार ने जी.एस.टी. व नोटबंदी जैसे फैसले लिए थे तब भी शिरोमणि अकाली दल ने चुप्पी साधी हुई थी। हमेशा जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर शिरोमणि अकाली दल ने केन्द्र में अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा की सरकार के खिलाफ एक भी शब्द मुंह से नहीं निकाला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अनाज खरीद के बदले 31000 करोड़ का कर्जा पंजाब के सिर पर डाल दिया । इस पर पंजाब सरकार को हर वर्ष 3200 करोड़ रुपए की किस्त देनी पड़ रही है। जाखड़, जिनके साथ पंजाब कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों व अन्य भी थे, ने प्याज व आलू की बढ़ रही कीमतों को देखते हुए केन्द्र सरकार को आलू व प्याज की टोकरी का तोहफा भेजा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News