खेतों में नाड़ को लगाई आग ने लिया भयानक रूप, हुआ भारी नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 05:10 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब सरकार द्वारा हर वर्ष किसानों को नाड़ को आग न लगाने के लिए कैंप लगा कर जागरुक किया जाया है और नाड़ को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी जाती है।
इसके बावजूद भी किसानों द्वारा इस काम से गुरेज नहीं किया जाता। इसके तहत आज पुलिस स्टेशन कानवां के बाहर खेतों में एक किसान द्वारा नाड़ को आग लगाई गई और अचानक हवा का तेज प्रवाह होने के कारण पुलिस माल मुकदमे की खड़ी कुछ गाड़ियों को अचानक आग लग गई। इस कारण 10 के करीब गाड़ियां जल कर राख हो गई। इस मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. हरकृष्ण सिंह ने बताया कि यह कुछ गाड़ियां माल मुकदमे के तहत यहां खड़ी थी।
यह घटना अचानक आग लगने के कारण हुई है, उन्होंने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन जब तक वे पहुंचे तब तक लगभग 10 गाड़ियां जल चुकी थीं और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है और इस बारे में पता कर जिस किसान द्वारा नाड़ को आग लगाई गई है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here