Red Alert पर पंजाब! Pakistan से लगती सीमाओं पर सुरक्षा सख्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 08:21 AM (IST)

पठानकोट : एक ओर जहां नए साल के आगमन को लेकर देशभर में एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रही हैं, वहीं पठानकोट, जो एक तरफ भारत-पाकिस्तान सीमा और दूसरी तरफ जम्मू व हिमाचल प्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ एक बेहद संवेदनशील जिला है, में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
PunjabKesari

पड़ोसी राज्यों हिमाचल और जम्मू की पुलिस के सहयोग से पठानकोट पुलिस अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा चौकियां लगाकर तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज पठानकोट सिविल एयरपोर्ट और पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित एयर बेस से सटे इलाके में पूरी तरह नाकाबंदी की गई और किसी भी शरारती गतिविधि को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया।

PunjabKesari

अधिक जानकारी देते हुए पठानकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एयर बेस से सटे इलाकों में नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पंजाब-जम्मू सीमा, पंजाब-हिमाचल सीमा और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। यह सभी कदम अलग-अलग स्थानों पर इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News