Jalandhar : आपसी रंजिश के चलते दो परिवारों में झड़प, माहौल तनावपूर्ण

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 10:53 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज) : शहर में आपसी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट और हंगामे से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना राज नगर मोहल्ले में मधुबन स्कूल के पास की बताई जा रही है, जहाँ देर शाम दो परिवारों के बीच अचानक विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया।

बताया जा रहा है कि एक परिवार के युवक ने दूसरे परिवार के घर पर जाकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के अंदर बैठकर खाना खा रहा था, तभी सामने रहने वाले परिवार का एक युवक उनके गेट पर आया और अचानक तलवार से वार कर दिया।  

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिससे मौके पर काफी हंगामा हो गया। मोहल्ले में शोर-शराबा और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों परिवारों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News