Jalandhar : शहर में ''आप'' नेता की गुंडागर्दी, सरेबाजार युवक को पीटा, उतारी पगड़ी
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 05:01 PM (IST)

जालंधर : शहर में 'आप' नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि माडल टाऊन स्थित श्मनशानघाट के बाहर आप नेता ने एक युवक की जमकर पिटाई की और इस दौरान सिख युवक की पगड़ी तक उतर गई। नेता ने जहां युवक बेसबैट से जमकर पीटा, वहीं जान से मारने की धमकियां भी दीं। जिसके बाद मारपीट का शिकार हुए गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी जी.टी.बी. नगर ने बताया कि उक्त नेता की पत्नी हाल ही में नगर निगम चुनाव हारी है, जोकि परगट सिंह के करीबी महिला के मुकाबले चुनावी मैदान में उतरी थी। गत दिवस आप नेता ने उसे घर के बाहर बुलाया और बेवजह मारपीट की और जान से मारने की धमकियां देकर वहां से चला गया। आप नेता की पत्नी को विधायक परगट सिंह के करीबी महिला के खिलाफ