Jalandhar में हालात खराब! लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल...

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 11:40 AM (IST)

जालंधरः पराली को आग लगाने की घटनाओं के कारण राज्य के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है। हालात यह हैं कि शुक्रवार को जालंधर से सुबह-सुबह करीब 6.30 बजे AQI 261  रिकॉर्ड किया गया, जिससे शहरवासियों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। 

PunjabKesari

 हवा में जहरीले कण फेफड़ों में सूजन पैदा कर अस्थमा, टी.बी. व एलर्जी के मरीजों की श्वास प्रणाली प्रभावित कर रही है। शहर के प्रमुख अस्पतालों व क्लीनिकों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 2 हफ्तों में ओ.पी.डी. में अस्थमा, छाती रोग, खांसी, पेट की बीमारी व एलर्जी के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत  के करीब इजाफा दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

डॉक्टरों की राय  माने तो घर से बाहर निकलते वक्त शहरवासी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क व चश्मे का इस्तेमाल करें और सुबह शाम ठंड के चलते हल्के गर्म कपड़े पहनें, जिसके चलते काफी हद तक इस परेशानी से बचा जा सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News