Jalandhar AQI: दोपहर के समय भी हालात बेहद खराब, सांस लेना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 04:29 PM (IST)

जालंधर : जालंधर की हवा जहरीली होती जा रही है।  इसी बीच एयर क्वालिटी इंडैक्स दोपहर 3 बजे तक 268 रिकार्ड किया गया है, जो कि   बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। बात करें लुधियाना की तो जो औद्योगिक इंडस्ट्री भी है, दोपहर 3 बजे के समय 213 AQI रिकार्ड किया गया है।  बता दें कि हवा बिगड़ने से सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दमा रोगियों के लिए सांस लेने में मुश्किल पैदा होनी शुरू हो गई है और दमघोंटू हवाओं से रोगियों की परेशानी और भी बढ़ गई है। 

PunjabKesari

बता दें कि सुबह से घना कोहरा और आसमान में स्माग की चादर बिछने से हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। इस दौरान विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है, जिस कारण जनजीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़कों पर वाहन लाइट जला कर धीमी रफ्तार से चलते दिख रहे हैं। पार्कों में सैर करने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जालंधर व आसपास के इलाके स्माग की चपेट में हैं तथा इस दौरान बूढों व बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News