Jalandhar : घर से लापता चल रहे शिवम को लेकर बड़ा खुलासा, मिले यहां के सुराग

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 05:23 PM (IST)

जालंधर : घर से लापता चल रहे गोपाल नगर निवासी शिवम को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। दरअसल शिवम, जोकि शिव ज्योति स्कूल का छात्र है, पिछले कुछ दिनों से लगातार लापता चल रहा है, जिसकी तलाश लगातार जारी है। बता दें कि शिवम को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जिसमें शिवम स्टेशन पर पहुंच कर अमृतसर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था, जिसके बाद उसके घरवालों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला। शिवम के स्कूल में नबंर कम आए थे, जिससे घबराकर वह घर से लापता हो गया है। वहीं अब जानकारी मिली है कि शिवम वृंदावन को जाने वाली ट्रेन में रवाना होकर निकल गया है, जिसकी तलाश में अब परिजन वृंदावन की ओर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा कि पुलिस की टीमें भी शिवम को ढूंढने के लिए वृंदावन की ओर रवाना हो गई है। बता दें कि गोपाल नगर से शुक्रवार सुबह साइकिल चलाने के लिए शिवम घर से निकला था, लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटा है, जिसकी तलाश में घरवाले व पुलिस टीमें लगातार भटक रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News