Jalandhar : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच प्रशासन की बड़ी लापरवाही
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:00 PM (IST)
जालंधर : महानगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तैयारियां जोरों पर हैं तथा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और हर चौक पर ट्री कलर लाइटें व झंडे लगाए जा रहे हैं। इन सब तैयारियों के बीच प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
दरअसल समाजसेवी ललित बब्बू द्वारा एक तस्वीर सांझी की गई है, जिसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाया गया है। श्री राम चौक से संविधान चौक की तरफ जाते रास्ते पर लगाई गई लाइट में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। उक्त स्थान पर लगाई गई लाइट में भारतीय तिरंगे के रंगों को उल्टा दर्शाया गया है, जोकि प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यह लाइट नगर निगम आफिस से कुछ ही कदम दूरी पर है।
बता दें कि कल पूरे देश के साथ-साथ जालंधर शहर में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है तथा प्रशासन की हर संभव कोशिश है कि शहर को पूरी तरह से सजाया जाए।