Jalandhar : हथियारबंद युवकों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:35 PM (IST)
जालंधर: चोरी व लूटपाट के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है, ऐसा ही एक मामला जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र से सामने आया है। जानकारी मुताबिक एक ज्वैलरी शॉप से चोरों ने भारी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यापारी विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनकी दुकान पुरानी तहसील के पास स्थित है, जहां चोरों ने देर रात दुकान का शटर और ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी कर ली है। पीड़ित ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे, और अगले दिन जब उनके भाई ने फोन करके उन्हें सूचित किया कि दुकान के शटर और ताले टूटे हुए हैं, तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। वहां देखा कि दुकान से 50 लाख रुपए के गहने और नगदी चोरी हो चुके थे।
विनोद ने बताया कि सात महीने पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था और उनके द्वारा अपनी पत्नी के गहनों को सुरक्षित रखने के लिए, गहने दुकान पर ही रखे गए थे। जिन्हें चोरों ने निशाना बनाया और चोरी करने में सफल रहे। इस दौरान चोर 4 लाख रुपए की नकदी और गहनों को चादर में लपेट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हवाले कर दिए है, जिसमें चोरों द्वारा देर रात 2 बजे चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए साफ देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ दिखाई देता है कि चोरों ने 3 चादरों में गहनों और नकदी को लपेटकर अपने साथ ले लिया।
हालांकि, अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसके चलते पीड़ित परिवार इंसाफ मांग रहा है। इस घटना में कुल 11 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें 8 आरोपी सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में तेजधार हथियार भी थे। बाकी 3 आरोपी अन्य सीसीटीवी में दिखाई दिए है। फिल्लौर थाना के एएसआई जसविंदर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।