Jalandhar में धमाकों की आवाज के बीच DC की लोगों से खास अपील, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:29 PM (IST)

जालंधर: जालंधर शहर के साथ-साथ पंजाब के कई इलाकों में रात 8 बजे से ब्लैकआऊट हो चुका है।
डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधरवासियों को संबोधित करते कहा कि वर्तमान हालात को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पिछले तीन दिनों से की जा रही तैयारियों का अब समय पर सही उपयोग हो रहा है। हमारी सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से मुस्तैद हैं और उन्होंने अधिकतर ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है।
डी.सी ने कहा कि सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल, विशेषकर ब्लैकआउट नियम का पालन करना चाहिए और किसी भी तरह की फर्जी खबरें, वीडियो या मैसेज फैलाने से बचना चाहिए, जिससे आम लोगों में दहशत न फैले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नागरिक आबादी को निशाना नहीं बनाया जा रहा है, इसलिए लोग शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।