जालंधर के कारोबारी को मिली धमकी, फोन कर रख रहे ये मांग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 11:52 AM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा लगातार लोगों से फिरौती मांगने का मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के फिल्लौर से सामने आया है। खबर मिली है कि फिल्लौर के कारोबारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगी गई है। इस मामले में कारोबारी सचिन अग्रवाल जो आढ़ती का काम भी करता है ने पुलिस को शिकायत दे दी है।
मामले की जानकारी देते हुए सचिन अग्रवाल ने बताया कि उसे दुबई के नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हें लॉरेंस का मैसेज आया है और वह 6 महीने से उसकी रेकी कर रहे हैं। उसने कहा कि गोली पर तुम्हारा नाम लिख दिया है और बचना चाहता है तो 25 लाख तैयार रखे। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन काट दिया।
आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि उसकी सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज व फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़ती है। धमकी देने वाले व्यक्ति को उसके कारोबार के बारे में सब पता था। उसने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here