जालंधर उपचुनाव: नए चेहरों पर दांव लगाने के मूड में राजनीतिक पार्टियां

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 09:00 PM (IST)

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल (ब) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गत दिवस जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए बसपा नेताओं के साथ मुलाकात की। इस संबंधी यह बात साफ नजर आने लगी है कि शिरोमणि अकाली दल जालंधर लोकसभा सीट को लेकर जोड़तोड़ भांप चुका है कि इस सीट को लेकर अकाली दल के क्या हालात हैं। अकाली दल संगरूर के उपचुनाव की शर्मनाक हार से आज तक उबर नहीं पा रहा है। 

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि शिअद प्रधान सुखबीर बादल जालंधर सीट बसपा के लिए छोडऩे के मूड में हैं, क्योंकि रिजर्व हलका होने के कारण दलित भाईचारे का वोट बैंक ज्यादा है जिस कारण उनके साथी अकाली नेता भी सुखबीर को बसपा के लिए मैदान छोडऩे की सलाह दे रहे हैं। अगर यह बात सच हुई तो सुखबीर जालंधर लोकसभा हलके में अपनी फौज के साथ हाथी की सवारी करते नजर आएंगे। अगर बसपा न मानी तो अकाली नेता पवन टीनू खुद मैदान संभालेंगे जबकि कांग्रेस मरहूम चौधरी के परिवार में उनकी धर्मपत्नी प्रिंसिपल करमजीत कौर को टिकट देने के लिए तैयार है।

भाजपा जालंधर लोकसभा हलके में राजेश बाघा व अविनाश चंद्र पर पत्ता खेलने के मूड में है। बाकी 2024 के चुनाव संबंधी पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सत्ताधारी ‘आप’ जालंधर से नए चेहरे के अलावा एक मौजूदा विधायक की पत्नी को टिकट देने के लिए गम्भीर बताई जा रही है। जालंधर लोकसभा हलके में इस बार चौतरफा मुकाबला होगा, जबकि संगरूर में पांच तरफा मुकाबला था जहां सिमरनजीत मान की पार्टी भी मैदान में थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News