Ludhiana: उपचुनाव से पहले हलवारा एयरपोर्ट को लेकर विरोधियों की बढ़ी परेशानी
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:54 PM (IST)

लुधियाना (ब्यूरो): संजीव अरोड़ा के प्रयासों से पूरे हुए हलवारा एयरपोर्ट को लेकर हलका वैस्ट में होने वाले उपचुनावों से पहले विरोधियों की परेशानी पब्लिक के गले नहीं उतर रही है। यह बात किसी से छिपी नही है कि संजीव अरोड़ा द्वारा राज्यसभा एम.पी. बनने के बाद से ही हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को पूरा करवाने के लिए रैगुलर फॉलोअप किया गया जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा 60 करोड़ का फंड रिलीज करने के बाद ही हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट के लिए नए सिरे से टैंडर लगाने पर काम शुरू हो पाया।
इसी तरह संजीव अरोड़ा द्वारा हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजैक्ट को पूरा करवाने के लिए सिविल एविएशन मंत्री व सैक्रेटरी सहित पंजाब व लुधियाना के आला अफसरों के साथ लगातार मीटिंगें की गई। जिसे लेकर फोटो व कम्युनिकेशन संजीव अरोड़ा द्वारा पब्लिक प्लेटफार्म पर सांझा कर दी गई हैं जिसके मुकाबले कांग्रेस के पास सिर्फ हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजैक्ट की घोषणा उनकी सरकार के समय होने का बहाना है।
अब हलवारा एयरपोर्ट को लेकर भाजपा द्वारा हलका वैस्ट में होने वाले उप चुनावों से पहले शोर मचाया जा रहा है कि यह केंद्र सरकार का प्रोजैक्ट है लेकिन उन लोगों को शायद यह नहीं पता कि हलवारा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का फंड पंजाब सरकार द्वारा दिया गया है। जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, उसके सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा डिजाइन पास करने में हुई देरी की वजह से हलवारा एयरपोर्ट के निर्माण में देरी हुई है और फिर एयरफोर्स स्टेशन के अंदरूनी हिस्से में काफी देर तक काम नहीं हो पाया। अब हलवारा एयरपोर्ट का प्रोजैक्ट मुकम्मल होने पर दशकों की मांग पूरी होने पर उद्यमी व व्यापारी खुलकर संजीव अरोड़ा को क्रैडिट दे रहे हैं तो विरोधी पार्टियों को हजम नहीं हो रहा लेकिन कांग्रेस व भाजपा का यह विरोध पब्लिक के गले नहीं उतर रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here