Jalandhar By-Election: शिरोमणि अकाली दल ने किया उम्मीदवार का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 06:25 PM (IST)

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर वेस्ट विधानसभा उप चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि अकाली दल ने वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से 2 बार पार्षद रहीं बीबी सुरजीत कौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, जिला ग्रामीण अध्यक्ष जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला, पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी और बंगा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी शामिल थे। उन्होंने बताया कि टकसाली अकाली नेता व पूर्व कौंसलर जत्थेदार प्रीतम सिंह की धर्मपत्नी बीबी सुरजीत कौर को जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीबी सुरजीत कौर 2 बार और जत्थेदार प्रीतम सिंह एक बार नगर निगम जालंधर की पार्षद रह चुके हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें विभिन्न अकाली विचारधारा वाले नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद अकाली दल के नेता जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी को उम्मीदवार चुनने का फैसला लिया है।

PunjabKesari


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News