गैम्बलिंग एक्ट में जालंधर CIA Staff ने एक साल में ट्रेस किए डेढ़ करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 07:18 PM (IST)

जालंधर (वरुण): सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने 2020 में गैंबलिंग एक्ट में 45 लोगों को गिरफ्तार करते हुए डेढ़ करोड रुपए बरामद किए। इसके अलावा 5 लग्जरी गाड़ी भी रिकवरी है जबकि बीते साल जबरन वसूली के भी 29 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए गए। सीआईए ने 72,400 हजार रुपए की जाली करंसी और ड्रग मनी में 1.30 लाख रुपए भी 2020 में जब्त किए है।

1 जनवरी से लेकर 30 दिसंबर 2020 तक सीआईए स्टाफ-1 ने 1 किलो 234 ग्राम हैरोइन, 5 किलो 180 ग्राम अफीम, 555 किलो चूरा पोस्त, 6900 नशीली गोलियां व 1272 कैप्सूल बरामद करके 20 केस दर्ज किए व 35 तस्करों को गिरफ्तार किया। सीआईए ने तस्करों के 17 वाहन भी जप्त किए हैं। इसके अलावा 107 शराब तस्करों को गिरफ्तार करके सीआईए की टीम ने 40 केस दर्ज किए और तस्करों से 1476 शराब की पेटियां, 8 बोतलें और 100 शराब के पउए बरामद करके तस्करों के 32 वाहन भी जप्त किए। आर्म्स एक्ट की बात करें तो सीआईए ने 13 पिस्तौलें बरामद करके 4 केस दर्ज किए और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीआईए की टीम को एटीएम लूटने वाले गिरोह को पकड़ने में भी बड़ी कामयाबी मिली। 

अपराधिक मामले भी हुए ट्रेस 
सीआईए-1 की टीम ने इंचार्ज हरमिंदर सिंह के नेतृत्व में पांच ब्लाइंड मर्डर केस ट्रेस करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता ली। इसके अलावा हत्या के प्रयास के चार केस ट्रेस करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से भी 15 वेपन और गोलिया मिली थी। थाना सदर के इलाके में स्नैचिंग दौरान चोटिल हुई महिला की मौत के बाद अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए भी सीआईए की टीम ने सफलता हासिल की थी। इस ब्लाइंड केस को ट्रेस करते हुए सीआईए की टीम ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करके 302 का केस ट्रेस आउट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News