जालंधर में Big Scam, इस ऑफिस में खुला करोड़ों के घोटाले का राज!
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 06:26 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) में किताबों की खरीद-फरोख़्त से जुड़े एक बड़े वित्तीय घोटाले ने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है। वर्ष 2018 से 2022 के बीच बोर्ड के जालंधर और कपूरथला स्थित क्षेत्रीय बुक डिपो में करोड़ों रुपये की कथित हेराफेरी सामने आई है। बोर्ड ने प्रारंभिक जांच और विस्तृत ऑडिट के बाद तीन कर्मचारियों को चार्जशीट जारी कर दी है, जबकि कई और कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
ऑडिट रिपोर्ट ने विभागीय व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। रिपोर्ट में यह पाया गया कि बड़ी संख्या में पुस्तकों को ‘बेचा हुआ’ दिखाया गया था, लेकिन उनके बिल, रसीदें या भुगतान का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। कई मामलों में खातों में की गई लेजर प्रविष्टियां गलत पाई गईं, जिसके चलते स्टॉक की स्थिति वास्तविकता से बिल्कुल अलग दर्शाई गई।
इस घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मैनेजर तजिंदर शर्मा ने उच्च अधिकारियों को किताबों की बिक्री, स्टॉक रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत सौंपी। शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि—कई पुस्तकों को ‘बेचा हुआ’ दिखाया गया, लेकिन उनके बिल, कैश रसीदें या भुगतान का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। स्टॉक रजिस्टर और वास्तविक स्टॉक में भारी अंतर पाया गया और लाखों की किताबें गायब थीं लेकिन उन्हें सिस्टम में ‘डिस्पैच्ड’ या ‘सोल्ड’ दिखा दिया गया।

