Jalandhar के Hospital में जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 01:38 PM (IST)

जालंधर: सिविल अस्पताल परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात एक कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर अस्पताल के सीनियर मैडीकल ऑफिसर (एस.एम.ओ) डा. सतिद्र बजाज के ड्राइवर का विवाद हो गया, जिसके बाद देखते ही देखते जमकर बहसबाजी हुई और सुरक्षा कर्मचारी ने ड्राइवर को पीट दिया।

हालांकि मौके पर खड़े लोग बीच-बचाव करते वीडियो में देखे जा सकते है। सुरक्षा कर्मचारी का कहना था पर्चियों वाले काऊंटर में भीड़ अधिक थी और वह रास्ते में बिना मतलब के खड़े लोगों को साईड पर कर रहा था। ड्राइवर को जैसे ही पीछे होने के कहा तो वह विवाद करने लगा और उसे धक्का मारा। गुस्से में आकर सुरक्षा कर्मचारी ने उसकी जमकर धुनाई की।

हालांकि इसके बाद सुरक्षा कर्मचारी का कसूर निकाला जा रहा था लेकिन वारदात के स्थान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. गीता, डा. बजाज व अन्य अधिकारियों ने देखी जिसमें ड्राइवर की गलती पहले पाई गई। आखिरकार ड्राइवर को डांटा गया और भविष्य में उसे सुरक्षा कर्मचारी को धक्का न मारने की सलाह दी गई, वहीं डा. बजाज का कहना है कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News