कल की छुट्टी लेकर बनी असमंजस की स्थिति, कुछ स्कूलों ने बढ़ाई अभिभावकों की टैंशन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 11:26 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की तरफ से कल महावीर जयंती के चलते गजटिड छुट्टी का ऐलान कर दिया है जिसके चलते राज्य भर के स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। लेकिन ऐसे में जालंधर शहर में अभी भी कुछ स्कूलों में छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते बच्चों के अभिभावक परेशान है।
दरअसल शहर के कुछ स्कूलों ने कल की छुट्टी करने का फैसला किया है, जबकि कुछ स्कूलों में अभी भी छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिसके चलते उक्त स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों में चिंता पाई जा रही है। बता दें कि पंजाब में 10 अप्रैल यानी कि कल (वीरवार) को महावीर जयंती मनाई जाएगी, जो जैन धर्म के महान नायक भगवान महावीर का जन्मदिन है। इस दिन पंजाब के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों और बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है।